ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रगान के लिये अमिताभ बच्चन के पैसे लेने की खबरें, जानें क्या है सच

नई दिल्ली : शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं कि अमिताभ ने इसके लिये चार करोड़ रुपये लिये थे। इस मामले में सौरव गांगुली ने आज स्थिति स्पष्ट की है। 

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इसके लिये उन्होंने पैसे नहीं लिये। सौरव ने कहा- 'मिस्टर बच्चन बेहद खास हैं। मैं उनका बेहद आभारी हूं। उन्होंने इस प्रस्तुति के लिये पैसे नहीं लिये। यहां तक कि उन्होंने इस प्रस्तुति के लिये खुद अपनी जेब से 30 लाख रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने अपनी फ्लाइट बुकिंग, होटल बिल आदि का भुगतान भी खुद किया।'

सौरव ने कहा- 'मैंने उनसे पैसे के लिये निवेदन भी किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे यह प्यार के लिये करते हैं, इसमें पैसे का सवाल ही नहीं उठता।' मैच से पहले अमिताभ की शानदार आवाज ने राष्ट्रगान के उत्साह को और बढ़ा दिया। यह वाकई हर क्रिकेट प्रेमी के लिये अद्भुत अनुभव था।

 
साभार
ज़ी मीडिया ब्‍यूरो