ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक और बस की टक्कर में एक मरा, पंद्रह घायल

नवगछिया पुलिस जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा थाना अंतर्गत मदरौनी चौक के पास बुधवार की दोपहर एक ट्रक और एक बस में आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें तूफ़ान बस का खलासी परमानंद सिंह की मौत हो गयी। इसके अलावा पंद्रह लोग घायल हुए हैं। घायलों का नवगछिया अस्पताल सहित कई जगहों इलाज किया गया। जिसमें से दो को भागलपुर भी भेजा गया । वहीँ रंगरा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस नंबर बी आर 09 एच 7150 और ट्रक नंबर डब्लू बी 73 बी 0014 को जब्त कर लियागया है।