ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी: भागलपुर में नवगछिया के कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट बेहतर

नवगछिया (भागलपुर)। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती नवगछिया के काेराेना पाॅजीटिव मरीज का बुधवार काे एक्सरे, ईसीजी और डायबिटीज टेस्ट हुआ। इन तीनाें टेस्ट में मरीज की रिपाेर्ट डाॅक्टरी मानक के अनुसार फिट आई है। रैंडमली डायबिटीज जांच में भी उनकी रिपाेर्ट बेहतर मानी गई है। उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह बाकी छह काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें काे बीमारी का काेई लक्षण नहीं आया था, उसी तरह इस मरीज की भी स्थिति रहेगी। क्याेंकि अभी तक इनमें भी काेराेना के काेई लक्षण सामने नहीं आए हैं। वह पूरी तरह फिट हैं और राेज तीन-चार अखबार पढ़ते हैं। टीवी देखते हैं। उन्हाेंने डाॅक्टराें काे बताया है कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है। 

आइसाेलेशन वार्ड के नाेडल अफसर डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि जांच के लिए अब सभी सिस्टम यहां लगा दिए गए हैं। फिलहाल यहां एक संदिग्ध और एक पाॅजिटिव का इलाज चल रहा है। बुधवार काे 30 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गई। अधिकतर काे हाेम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।