ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पहले दिन शांतिपूर्ण रही अंग्रेजी की परीक्षा, आज है गणित

पटना : राज्य भर में 1 मार्च बुधवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा. राज्यभर से कदाचार के आरोप में कुल 28 छात्र निष्कासित किये गए. इसके अलावा 24 अन्य छात्रों को दूसरे की जगह परीक्षा देते भी पकड़ा गया है. इनमें सबसे ज्यादा नालंदा में 14 और नवादा में 10 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. आज दूसरे दिन गणित की परीक्षा होगी.

राजधानी पटना में पहले दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने खुद ही कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. इसके अलावा पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने भी खुद राजधानी के कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया.