ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया अस्पताल में जल्द चालु होगी ब्लड बैंक की सुविधा

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक सेवा बहाल हो जायेगी। यह जानकारी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक वीपी राय ने देते हुए बताया कि ब्लड बैंक के चिकित्सक ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में योगदान दे दिया है। इससे पूर्व वे सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रहे थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक ब्लड बैंक आरंभ करने के भागलपुर के सीएस को पत्र लिखा था।
ज्ञातव्य हो कि अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए दो यूनिट स्थापित हैं। किंतु चिकित्सक की कमी की वजह से ब्लड बैंक कार्य नहीं कर रहा था। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में लगभग एक सौ किलोमीटर नेशनल हाइवे की सड़क है। इसके अलावा भी सैकड़ों किलोमीटर 14 नम्बर रोड हैं। इन रोड पर बराबर सड़क दुर्घटना में मौत होती हैं। मौत का अधिकाश कारण दुर्घटना के समय शरीर से खून बह जाना हैं। अनुमंडल अस्पताल से ऐसे रोगी को रेफर कर दिया जाता था। मायागंज अस्पताल पहुंचते पहुंचते रोगी की मौत हो जाती थी। ऐसे में अब रोगियों की जान बच सकेगी। अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया की जरूरत के अनुसार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से ब्लड मंगवाकर ब्लड बैंक में रखा जायेगा और एनजीओ से रक्तदान करने का अनुरोध भी किया जायेगा।