ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जनहित के लिये

मतदाता बनें, मतदान करें 
भारत के हर वयस्क नागरिक को मतदाता बनना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मतदान करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मतदाता अवश्य बनना चाहिये। 
*************************************************************************
नमक की अफवाह
नवगछिया में भी नमक के भाव सौ रुपये किलो होने की अफवाह फैल गयी है । जिसकी वजह से हर आम उपभोक्ता सीधे नमक की दुकान का रुख कर रहा है। जहां मनमाने भाव में वह नमक खरीदने को मजबूर हो रहा है। नवगछियाके अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि यह बात कोरी अफवाह है। इस पर ध्यान नहीं दें। ज्यादा भाव में नमक नहीं खरीदें। ज्यादा भाव में बेचने वाले दूकानदारों पर भी कार्रवाई संभव है।
वहीं नवगछिया जिला जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने भी इसे बिहार सरकार के खिलाफ एक साजिश करार दिया है। जबकि नवगछिया रेल रेक प्वाइंट पर एक रेल गाड़ी ही नमक की आई है।
इसके साथ ही नमक के बड़े व्यापारी कन्हैया कुमार ( जिनकी रेक लगी है) के अनुसार नमक के भाव में कोई भी बृद्धि नहीं हूई है। सामान्य भाव में नमक नवगछिया और भागलपुर जिला में उपलब्ध है और रहेगा। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन भागलपुर को भी दिया गया है। 
नवगछिया समाचार द्वारा 14 नवम्बर 2013 को जनहित में जारी 
डेंगू
डेंगू के डंक से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है | आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस के लिए टाल फ्री नंबर 102 पर डायल करें | 
नवगछिया समाचार द्वारा 25 अगस्त 2013 को जनहित में जारी 
*****************************************************************

छात्र छात्राओं से खास अपील

नवगछिया समाचार के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं से अपील है कि परीक्षा में कम अंक आने पर या रिजल्ट खराब हो जाने पर गलत कदम नहीं उठावें | क्योंकि जिंदगी की कीमत परीक्षा के रिजल्ट से काफी अधिक है | जिंदगी में परीक्षा तो कई बार दी जाती है | लेकिन यह जिंदगी दूसरी बार नहीं मिल सकती |
राजेश कानोडिया, संपादक
नवगछिया समाचार द्वारा 16 मई 2013 को जनहित में जारी  

*************************************************************
लगातार बढ़ रही ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। 
ठंड से आम लोगों में सर्दी-खांसी का प्रभाव देखा जाता है। 
जब भी घर से बाहर निकले ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े जरुर पहन लें।
अगर बाइक चलाना हो तो हेलमेट और जूते लेना न भूलें। 
गर्म खाने का जरुर इस्तेमाल करें। 
खाने के साथ लहसुन व मांस, मछली, अंडा लाभप्रद होगा। 
यथा संभव गर्म पानी का सेवन करें | 
सर्दी खांसी होने पर किसी योग्य चिकित्सक से तुरंत परामर्श लें। 
नवगछिया समाचार द्वारा 20 दिसंबर 2012 को जनहित में जारी
**************************************************************************** 
बिना पहचान पत्र यात्रा करने पर लगेगा जुर्माना 
रेलवे ने 1 दिसंबर से स्लीपर क्लास में भी बिना पहचान पत्र यात्रा करने पर जुर्माना लगाने का नियम बनाया है। यह नियम शनिवार से लागू हो गया।
नवगछिया समाचार द्वारा 1 दिसंबर 2012 को जनहित में जारी  
******************************************************************************
डेंगू
डेंगू के डंक से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है | आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस के लिए टाल फ्री नंबर 102 पर डायल करें | 
नवगछिया समाचार द्वारा 15 नवंबर 2012 को जनहित में जारी