ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर से उड़ा चार्टर्ड प्लेन

भागलपुर। अब भागलपुर के आम लोग भी हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। लम्बे इंतजार के बाद अंततः भागलपुर के हवाई अड्डे पर एक चार्टर्ड प्लेन उतरा। लैंडिंग चार्ज कम होने से शहर के लोगों को यह सुखद अनुभूति हुई। इस मौके पर जिला प्रशासन, आईएमए और  जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्लेन से आए अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे से किया गया। इस चार्टर्ड प्लेन से मेडिाका अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम आई।

जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से भागलपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहाँ नाथनगर स्थित जैन मंदिर, बौद्ध सर्किट से लेकर कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला महाविहार, डाल्फिन अभयारण्य, सिल्क, मंजूषा कला और कतरनी चावल जैसी पर्यटन से जुड़ी कई चीजें हैं। हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटकों के लिए भागलपुर आना काफी आसान होगा। इससे भागलपुर सहित आस पास के क्षेत्रों का तेजी विकास होगा। वैसे भी अब भागलपुर एक मेडिकल हब बन चुका है। अब बाहर से चिकित्सक यहाँ और यहां के इमरजैंसी वाले मरीज घंटों में इलाज के लिए बाहर जा सकेंगे।  इसके अलावा भागलपुर का गौरव विक्रमशीला महाविहार, सिल्क उद्योग एवं कतरनी चावल जैसी स्थानीय चीजों को बढ़ावा मिलेगा।