ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिलायंस जियो सिम लेने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

नोएडा/ नवगछिया . अगर आप रिलायंस जियो सिम लेने के लिए अपने सब काम छोड़कर रिलांयस स्टोर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं तो जरा इसकी खासियत आैर कमी भी जान लीजिये। कहीं जियो सिम लेकर अापको
अपने काम छोड़ने का पछतावा न हो। दरअसल जियो सिम लेने वाले आधे से ज्यादा लोग उसके काॅल न लगने आैर नेट स्पीड कम होने से परेशान हैं। वहीं कर्इ मोबाइलों में यह सिम सपोर्ट नहीं कर रहा है। वहीं यूजर्स का आरोप है कि इसके कस्टमर केयर में काॅल करने पर भी कोर्इ अच्छा रिस्पाॅस नहीं मिल रहा है।
काॅलिं के लिए ले रहे जियो, तो सोच लें
अगर आप जियो में तीन माह तक मिलने वाली फ्री काॅलिंग का लाभ उठाने के लिए स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हैं तो अपने घर लौट जाइये। क्योंकि सिम में आपको काॅलिंग तो जरूर फ्री मिलेगी, लेकिन नेटवर्क के चलते आपका काॅल कहीं नहीं लगेगा। इतना ही नहीं लोगों की मानें तो छह में से एक काॅल लगती है। वह भी अधूरी बातों पर ही कट जाती है।10 से 15 दिन बाद भी सिम एक्टिवेट न होने से लोग परेशान
जियो का लाभ उठाने के लिए रिलांयस स्टोर पर सिम लेने वालों की लाइन लगी हैं। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि उन्हें घंटों लाइन में लगाकर स्टोर से सिम तो मिल गर्इ, लेकिन दस से 15 दिन बीतने के बाद भी सिम एक्टिवेट नहीं की गर्इ है। एेसे में वह बार-बार रिलांयस स्टोर के चक्कर लगा रहे हैं।इंटरनेट चलाने के लिए जियो ले रहे लोग
वहीं जियो इस्तेमाल कर रहे कुछ यूजर्स की मानें तो जियो की इंटरनेट स्पीड अच्‍छी है। वह इसको काॅलिंग के लिए नहीं सिर्फ इंटरनेट के लिए इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कुछ ने इस पर भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि सिम पर इंटरनेट जरूर चल रहा है, लेकिन कंपनी ने जिस 4जी इंटरनेट स्पीड का दावा किया था। वह स्पीड नहीं मिल पा रही है।बनी रही समस्या तो दूसरी टेलीकाॅम कंपनियों को होगा फायदा
फ्री में मिल रही जियो सिम से काॅलिंग से लेकर नेट स्लो चलने की यही समस्या अगर बनी रही तो दूसरी कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि अभी तो जियो फ्री है। तो लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसकी एेसी ही सर्विस मिलने पर लोग इसे रुपयों में लेने से पहले जरूर सोचेंगे। इतना ही नहीं वह रुपये खर्च करने की बारी पर अच्छी सर्विस मिलने वाली टेलीकाॅम कंपनियों के सिम लेना पंसद करेंगे।