ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मौसम के तापमान के साथ साथ चढ़ने लगा है चुनावी तापमान भी


इन दिनों मौसम का तापमान सर चढ़ कर बोलने लगा है। जिस तरह से गर्मी बढ़ने लगी है, लोग धूप में निकलना नहीं चाहते, चलते चलते थक जाते हैं, किसी छाया की ओट में आना चाहते हैं। । ठीक उसी तरह से नवगछिया में मौसम के तापमान के साथ साथ चुनावी तापमान भी चढ़ने लगा है । चुनावी शोर और प्रचार का ज़ोर काफी बढ़ने लगा है। लोग यानि मतदाता इस शोर में कुछ बोलना नहीं चाहते, सभी बातें सुनते सुनते थक जाते हैं, अपने चहेते प्रत्याशी अथवा पार्टी को वोट जरूर देना चाहते हैं। मगर समय का इंतजार है।
नवगछिया अनुमंडल भागलपुर लोकसभा क्षेत्र का अभिन्न अंग है। जिसमें दो विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर और बिहपुर आते हैं। यहाँ मतदान की तिथि 24 अप्रैल है। इस बीच यहा चुनावी तापमान अपने चरम है।
एक ओर भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज़ हुसैन के पक्ष में जहां 18 अप्रैल को लोजपा के चिराग पासवान इस क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वहीं 19 अप्रैल को भाजपा नेता नितिन गडकरी का नवगछिया बाजार समिति में सभा और जदयू प्रत्याशी अबू क़ैसर के पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सभा का कार्यक्रम कोसी पार कदवा उच्च विद्यालय में तय बताया जा रहा है। जबकि 20 अप्रैल को भाजपा नेता गिरिराज सिंह भी इस क्षेत्र में गरजेंगे।